15 से 20 तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता
राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता
मधेपुरा
खेल विभाग बिहार सरकार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 15 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता 2024- 25 का आयोजन जिला परिषद के विवाह भवन परिसर में किया जायेगा. जिसके सफल आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में रविवार को जिला परिषद के विवाह भवन परिसर में बैठक आयोजित की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त, मधेपुरा अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच शिशिर मिश्र, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार के साथ-साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए. बैठक में डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.
आयोजन स्थल में लगायें शौचालय एवं एग्जोस्ट फेन
आयोजन स्थल में अवस्थित शौचालय एवं एग्जोस्ट फेन लगाना एवं क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत करऐ का डीएम ने निर्देश दिया है. पीएचईडी के माध्यम से कम से कम 10 अस्थाई स्नानागार का निर्माण तथा आवश्यकतानुसार जल निकासी की व्यवस्था करवाना, भोजन की व्यवस्था के लिए आयोजन स्थल परिसर में चिह्नित स्थल पर साफ-सफाई, आवश्यकतानुसार मिट्टी भराई एवं स्वच्छता का निर्माण कार्य कराने का निदेश डीएम द्वारा दिया गया.विद्युत, पानी, शौचालय साफ-सफाई उप समिति को निर्देश दिया गया कि राज स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों, दल प्रभारियों एवं प्रशिक्षकों की अवसान स्थल पर निर्वाध विद्युत संचरन, शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था को प्रतिदिन अनुसरण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें.
खिलाड़ियों के आने-जाने के लिए रूट चार्ट तैयार
जिला परिवहन पदाधिकारी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागी दलों को रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड से अवसान स्थल तक लाने एवं ले जाने के लिए एक बस व दो मिनी बस, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा को उपलब्ध करेंगे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया गया कि खिलाड़ियों के आने-जाने के लिए रूट चार्ट तैयार कर प्रसारित करेंगे एवं पार्किंग के लिए स्थल चिह्नित करते हुए समुचित व्यवस्था करेंगे. जीवन रक्षक दवाइयों की व्यवस्था करेंगे सीएससिविल सर्जन, आवासन एवं आयोजन स्थल पर चिकित्सा दल सहित एंबुलेंस व्यवस्था एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों की व्यवस्था करेंगे. जिला अग्निशमन पदाधिकारी, आयोजन व आवासन स्थल पर आवश्यकतानुसार अग्निशमन वाहन की व्यवस्था करेंगे. भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता एवं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यपालक अभियंता, प्रतियोगिता के पूर्व आयोजन स्थल पर निर्माण किये जा रहे मंच, पंडाल, बैरिकेडिंग, विद्युत उपकरणों जैसी व्यवस्थाओं की जांच करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है