15 से 20 तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय विधालय कबड्डी प्रतियोगिता

15 से 20 तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय विधालय कबड्डी प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 9:25 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

राज्य स्तरीय अंदर-17 बालक कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह के नेतृत्व में शुरू हो गयी है. आयोजन को लेकर उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, विभागीय जांच आपदा अपर समाहर्ता शिशिर कुमार व निदेशक डीआरडीए पुरुषोत्तम तिवारी ने मैदान, प्रतियोगिता स्थल समेत सभी स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान समिति के सदस्यों को निर्देश दिये गये. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता निकिता ने बताया कि राज्य स्तरीय अंदर-17 बालक कबड्डी प्रतियोगिता, जिला परिषद विवाह भवन परिसर में आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि मैदान समिति, परिवहन समिति, विधि व्यवस्था समिति, स्वास्थ्य समिति, आवासन समिति, भोजन समिति व स्वागत समिति के नोडल स्तर पर बैठक की गयी. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता ने कहा कि राज्य स्तरीय अंदर-17 बालक कबड्डी प्रतियोगिता में पूरे बिहार से 39 टीम हिस्सा लेंगी, जिसमें 468 प्रतिभागी, 78 दल प्रभारी तथा 18 तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे. शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक सह जिला कबड्डी संघ के संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि जिला परिषद में दो सिंथेटिक मैदान तैयार किया जा रहा है. सभी मैच कबड्डी मैट पर खेला जायेगा. मैच लीग कम नाॅक आउट खेला जायेगा. लीग मेच 76 खेले जायेंगे. वहीं आठ प्री क्वार्टर मैच खेले जायेंगे. जबकि चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले जायेंगे. जिसके बाद दो सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे. अंत में एक फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. मैदान की तैयारी मैदान समिति के नोडल कामरान अंसारी के देख रेख में चल रहा है. कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक विमल भारती, प्रवीण कुमार, रीतेश रंजन, शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक गुलशन कुमार, गौरी कुमार, निशु कुमार सिंह, सुगंध कुमार, अमित टुडू, सौरभ कुमार अन्य प्रतियोगिता को सफल बनाने में लगे हुये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version