राज्य स्तरीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुधामा का लिया जायजा

राज्य स्तरीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुधामा का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:21 PM

प्रतिनिधि, नयानगर उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को राज्य स्तरीय दो सदस्य टीम ने जांच की. टीम में डॉ समित कुमार सरकार (पीसीआई) व डॉ रूला मसूद शामिल थी.मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रूपेश कुमार व बीएचएम संजीव कुमार वर्मा व सीएचओ शकील अख्तर, एएनएम अनुपम कुमारी व आशा उपस्थित थी.जांच टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारी शकील अख्तर से संचालन से संबंधित डॉ समित कुमार केंद्र के विभिन्न पहलुओं को देखते हुए जांच कर जानकारी ली. उन्होंने दवा भंडारण, कार्यालय पंजी, स्वच्छता, पेयजल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दी जानी वाली सुविधाएं से संबंधित पूछताछ करते हुए निर्देश दिये.. उन्होंने सीएचओ से कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में जो अनावश्यक सामान है उसे पीएचसी को वापस भेजें. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जागरूकता और इससे संबंधित जानकारी के लिए दीवार पर लगे पोस्टर और उसके रखरखाव की जानकारी ली. मौके पर मुखिया पंकज कुमार सिंह, सरपंच मनोज कुमार सिंह, गणगण चौधरी, बबन मिश्रा, मिली कुमारी, पुष्पांजली कुमारी, बबिता कुमारी, आशा फेसिलेटर सविता कुमारी आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version