11 से 30 नवंबर तक नसबंदी पखवारा का होगा आयोजन

11 से 30 नवंबर तक नसबंदी पखवारा का होगा आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:26 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग व आयुष्मान भारत की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा के क्रम में स्कैन एण्ड शेयर के ऑपरेटर के माध्यम से ओपीडी समाप्ति के पश्चात् आयुष्मान कार्ड निर्माण करवाने के लिए निदेशित किया गया. जिला कार्यक्रम समन्वयक, आयुष्मान भारत के द्वारा बताया गया कि अब 70 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्ग का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. डीडीसी ने सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्माण करवाने के लिए निदेशित किया गया. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक के द्वारा बताया गया कि आगामी 11 नवंबर से 30 नवंबर तक नसबंदी पखवारा का आयोजन किया जाना है. डीडीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के माध्यम से आशाओं से लाभार्थियों का लाईन लिस्ट तैयार करवाकर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निदेशित किया गया. उप विकास आयुक्त द्वारा उपाधीक्षक सदर अस्पताल व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भव्या पोर्टल को स्वास्थ्य संस्थान में शत्-प्रतिशत् लागू करने के लिए निदेशित किया गया. अंतरा की समीक्षा के क्रम में जिला सामुदायिक उत्प्रेरक के द्वारा बताया गया कि राज्य स्तर से प्रति स्वास्थ्य उपकेन्द्र-05, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-10, सामुदायिक,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 15 तथा सदर अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पताल के लिए 25 अंतरा डोज प्रतिमाह लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. उप विकास आयुक्त के द्वारा राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत्-प्रतिशत् उपलब्धि प्राप्त करने के लिए निदेशित किया गया. उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चतुर्थ एएनसी जांच के लाईन लिस्ट से आशा व एएनएम के माध्यम से संस्थागत प्रसव का सर्वे करवाकर संस्थागत प्रसव में वृद्वि के लिए आवश्यक कारवाई करने के लिए निदेशित किया गया. बैठक में सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर के साथ साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version