बाल विवाह, बाल मजदूरी व बाल तस्करी रोकना सबकी जिम्मेदारी: बीडीओ
बाल विवाह, बाल मजदूरी व बाल तस्करी रोकना सबकी जिम्मेदारी: बीडीओ
प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी विभिन्न पंचायतों के मुखिया पंचायत समिति सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत जिला समन्वयक नूतन मिश्र ने की. इस दौरान बाल संरक्षण समिति के उद्देश्यों पर चर्चा की गयी.लैंगिक अपराधों पर बच्चों का संरक्षण पोस्को एक्ट की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही समुदाय में बच्चों के बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी इत्यादि समस्याओं से बचाने में उनकी भूमिका व बाल संरक्षण को ले बने विभिन्न ढांचों जैसे बाल कल्याण समिति के कार्य प्रणाली के बारे में बताया. सामुदायिक स्तर पर आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा का लाभ पहुंचाकर संभावित बाल संरक्षण के मुद्दे को कम करने में सभी की भूमिका पर भी चर्चा हुई. जिला बाल संरक्षण इकाई के विमलेंदु ने परवरिश योजना और प्रयोजन व पालन पोषण योजना की जानकारी दी. बैठक में मुखिया द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पंचायत और वार्ड स्तरीय गठन और बैठक सुचारु रूप से की जायेगी. कहा कि पंचायत में विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चे को स्कूल भेजने का प्रयास किया जायेगा. सीडीपीओ स्वाति कुमारी ने कहा कि सेविका होम विजिट के माध्यम से महिला हेल्पलाइन नंबर का प्रचार किया जायेगा. प्रखंड समन्वयक नीतीश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है