उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र में दिन में भी जलती है स्ट्रीट लाइट

उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र में दिन में भी जलती है स्ट्रीट लाइट

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:35 PM

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज नगर परिषद में कहीं दिन में लाइट जलती है, तो कहीं रात में अंधेरा. नगर परिषद द्वारा भारी भरकम राशि खर्च कर सड़कों व गलियों को रोशन करने के लिए स्ट्रीट लाइट लगाया गया, जिसमें ज्यादातर लाइट खराब हो गयी है. कई लाइट दिन में भी जलती है. इससे एक तरफ इनके खराब होने का खतरा है, तो दूसरी तरफ ऊर्जा की बर्बादी हो रही है. सरकार जिस ऊर्जा को बचाने के लिए मशक्कत कर रही है. वही उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र में दिन में रोशनी बिखेर रही है. बताया कि नप द्वारा हाल में लगाये गए स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता पर लोग सवाल उठाने लगे हैं. नप के कुमरगंज, रामपुर खोड़ा मोहल्ले में लगाए गए स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण बंद है, जबकि जो ठीक है वो दिन रात सेवा दे रहे हैं. वही नप क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के दर्जनों पोल पर लगाए गए कई लाइट खराब होकर बंद हो चुके हैं. इस कारण हमेशा अंधेरे में तब्दील रहता है. लोगों ने कहा कि रात के अंधेरे में नगरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरकार द्वारा नगर परिषद को रोशनी प्रदान करने के लिए लाखों रुपये की भारी भरकम राशि खर्च की गयी. शहर को एलइडी लाइट से सजाया गया, लेकिन यह सब शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version