मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा-2021 के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए संयुक्त छात्र संगठनों के नेताओं व पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा में फेल छात्र-छात्राओं ने तीसरे दिन यानी गुरुवार को भी विश्वविद्यालय में हंगामा. संयुक्त छात्र संगठन के नेताओं व फेल छात्रों ने बीएनएमयू कुलपति समेत सभी कार्यालयों को बंद करवाते हुए कुलसचिव कार्यालय के आगे धरना पर बैठ गये.इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. आंदोलन के दौरान विश्वविद्यालय में नहीं थे कुलपति व कुलसचिव प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं व फेल छात्रों से वार्ता करने अधिकारी नहीं पहुंचे. प्रदर्शन के दौरान किसी कार्य से बाहर होने के कारण कुलपति व कुलसचिव कार्यालय में मौजूद नहीं थे. देर शाम कुलपति व कुलसचिव विश्वविद्यालय पहुंचे, जिसके बाद कुलपति से छात्र नेताओं व फेल छात्रों के बीच वार्ता शुरू हुई जो, घंटों तक जारी रहा. छात्रों के हंगामा को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. छात्रहित की लड़ाई लड़ने वाले छात्र नेताओं को कर दिया गया है फेल छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि छात्रों को जान-बूझकर फेल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन सभी फेल छात्र-छात्राओं को पास घोषित नहीं करता है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा कि कुलपति व कुलसचिव छात्रों की आवाज को दबाना चाहते हैं. छात्र हित की लड़ाई लड़ने वाले छात्र नेताओं को फेल कर दिया गया है. छात्रों की समस्या का समाधान नहीं होगा तो कर लेंगे आत्मदाह छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्या के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि इन छात्रों को पास नहीं किया गया, तो वह आत्मदाह कर लेंगे. छात्र जयश्री कुमारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में बिना पैरवी के छात्रों को पास नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है