परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ संयुक्त छात्र संगठनों ने शुरू किया आंदोलन
परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ संयुक्त छात्र संगठनों ने शुरू किया आंदोलन
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्र के खिलाफ शनिवार से संयुक्त छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में आंदोलन शुरू किया. राजभवन की ओर से शुक्रवार की शाम डाॅ शंकर कुमार मिश्रा परीक्षा नियंत्रक बनाये जाने का नोटिफिकेशन जारी हुआ था. इसके दूसरे ही दिन छात्र संगठनों ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू कर दिया. एनएसयूआइ के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के पूर्व परिसंपदा पदाधिकारी डाॅ शंकर कुमार मिश्रा को छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार जैसे मामले में परिसंपदा पदाधिकारी को पद से मुक्त किया गया था. उन्होंने कहा कि आये दिन इनके ऊपर आरोप लगते रहते हैं. ऐसे व्यक्ति को परीक्षा नियंत्रक बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि डाॅ शंकर कुमार मिश्रा के जैसे व्यक्ति को परीक्षा नियंत्रक जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए पैनल में नाम भेजना विश्वविद्यालय की लापरवाही को दर्शाता है. छात्र नेता अबूजर खां ने कहा कि संयुक्त छात्र संगठन मांग करता है कि विश्वविद्यालय राजभवन को पत्र लिखकर डाॅ शंकर कुमार मिश्र को परीक्षा नियंत्रक के पद से हटायें, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली, निखिल यादव, अंकित कुमार, पवन कुमार, रौशन कुमार बिट्टू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है