छात्र राजद ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य को सौंपा मांग पत्र
छात्र राजद ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य को सौंपा मांग पत्र
प्रतिनिधि, मधेपुरा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के छात्र राजद अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में छात्र राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि महाविद्यालय में बाइक की चोरी को लेकर कम से कम परीक्षा समय में टोकन की व्यवस्था की जाय व महाविद्यालय के अंदर तीन-चार ब्रेकर बनवाया जाय, जिससे गाड़ी वाले तेज रफ्तार में न चला सके. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के छात्र राजद अध्यक्ष नीतीश कुमार व विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव एनके निराला ने कहा कि महाविद्यालय में साइकिल व गाड़ी पार्किंग आवश्यकता है व शौचालय की जरूरत है. मौके पर छात्र राजद नेता सुमन, मधुसूदन, बिट्टू, संजीव कुमार, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा अध्यक्ष सलमान खुर्शीद, भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा अध्यक्ष गौरव कुमार, गोपाल कृष्ण, प्रशांत प्रभाकर, विवेक कुमार, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है