जिले के छात्रों एवं शोधार्थियों ने नेट में मारी बाजी

जिले के छात्रों एवं शोधार्थियों ने नेट में मारी बाजी

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 9:25 PM

जिले के छात्रों एवं शोधार्थियों ने नेट में मारी बाजी

मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के छात्र एवं शोधार्थियों ने एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा में बाजी मारी है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. बीएनएमयू के उत्तरी परिसर एवं पश्चिमी परिसर पीजी सेंटर के शोधार्थी ममता, अंशु एवं मणि प्रिया तथा छात्र पार्वती ने यूजीसी नेट परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर नेट पास किया एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. अंशु एवं ममता डॉ सिद्धेश्वर कश्यप के पर्यवेक्षण में शोधरत हैं. जबकि मणि प्रिया, डॉ कुमारी सीमा के पर्यवेक्षण में शोधरत हैं. पार्वती ने हिंदी से स्नातकोत्तर करने के बाद ही नेट क्वालिफाई किया है. अब उनको पीएचडी के नामांकन में छूट भी मिलेगी. हिंदी विभाग के सफल छात्र एवं शोधार्थियों की कामयाबी के लिए हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ विनोद मोहन जायसवाल, पीजी सेंटर के अध्यक्ष लाला प्रवीण कुमार सिन्हा समेत अन्य शिक्षक डॉ सिद्धेश्वर काश्यप, डॉ पूजा गुप्ता, डॉ प्रफुल्ल कुमार, डॉ रश्मि, डॉ जैनेंद्र, डॉ अणिमा समेत अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं जिले के शंकरपुर प्रखंड के लाल कुंदन कुमार ने अपने पहले ही प्रयास में जेआरएफ पास कर लिया है. शंकरपुर प्रखंड के सचेंद्र यादव एवं मंजू देवी के पुत्र कुंदन कुमार ने स्नातक की पढ़ाई बीएनएमयू से किया. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की. कुंदन कुमार ने अपने पहले ही प्रयास में जेआरएफ पास कर लिया है. जिसके लिए उनके घर में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version