प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रखंड के बैसाढ़ पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय करवैली में मैट्रिक परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों ने बुधवार को बुधवार चौथे दिन भी विद्यालय में हंगामा किया. इस दौरान पठन-पाठन कार्य ठप रहा. छात्र-छात्राओं ने बताया कि आगामी 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा है. अभी तक एडमिड कार्ड नहीं मिला है. बताया कि विद्यालय के ऑनलाइन का काम मुरलीगंज में गोल बाजार स्थित एक कैफे संचालक करता है. इस बार भी कैफे संचालक को ही परीक्षा प्रपत्र भरने का काम दिया गया था, लेकिन कैफे संचालक ने स्कूल प्रधान से शुल्क राशि लेकर भी छात्रों का परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया. जब विद्यालय के एचएम द्वारा इससे डम्मी एडमिट कार्ड की मांग की जाने लगी तब से ही कैफे संचालक टाल मटोल करने लगा. इसका परिणाम यह हुआ कि विद्यालय के एचएम और कैफे संचालक की लापरवाही के कारण विद्यालय के 99 छात्रों का भविष्य फिलहाल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के हाथों में चला गया है. एडमिड कार्ड निर्गत नहीं होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने शनिवार को स्कूल में हंगामा किया था. घटना की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मिलते ही प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के साथ कार्य में लापरवाही के आरोप में केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया. डीईओ के निर्देश के आलोक में कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उनके विरुद्ध कुमारखंड थाना में केस भी दर्ज करा दिया. बुधवार को विद्यालय खुलते ही छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम को भी छात्रों ने कई घंटों तक घेर कर नारेबाजी की. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र समेत छात्रों का शिष्टमंडल डीईओ से मिलकर बातें रखी. छात्रों को बोर्ड द्वारा मार्च में आयोजित होने वाले विशेष परीक्षा में शामिल करा लिए जाने की बात के साथ वर्तमान समस्या को बोर्ड तक पहुंचाने की बात कही. वहीं आक्रोशित छात्रों ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. प्रदर्शन कर रहे सीता कुमारी, किरण कुमारी, रुची कुमारी, गायत्री कुमारी, निशा कुमारी, निष्द्ध कुमारी, श्रुति कुमारी, साक्षी कुमारी,सीता कुमारी.अनिशा कुमारी,आशीष कुमार,पिंटू कुमार,आयुष कुमार,अमन कुमार,अमित कुमार,बाबूल कुमार,वर्षा कुमारी,संबूना कुमारी,रितिका कुमारी,अंजली कुमारी,आंचल कुमारी,विष्णू कुमार,किरण कुमारी,रुची कुमारी,गायत्री कुमारी,निशा कुमारी,अनिशा कुमारी,आशीष कुमार,आयुष कुमार,अमित कुमार,बाबुल कुमार आदि ने बताया कि 17 फरवरी से आयोजित परीक्षा में मुझे शामिल कराया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है