25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यप्रदेश के विद्यार्थी पढ़ेंगे डॉ शेखर की पुस्तक

उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा दर्शनशास्त्र (प्रतिष्ठा) पाठ्यक्रम के लिये अनुसंशित पुस्तकों की सूची में शामिल किया है.

मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रो डॉ सुधांशु शेखर की पुस्तक गांधी-विमर्श को मध्यप्रदेश के विद्यार्थी भी पढ़ेंगे. इस पुस्तक को उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा दर्शनशास्त्र (प्रतिष्ठा) पाठ्यक्रम के लिये अनुसंशित पुस्तकों की सूची में शामिल किया है. यह पुस्तक विभागीय वेबसाइट पर जारी पाठ्यक्रम में गांधी दर्शन की प्रमुख अवधारणा शीर्षक पत्र में शामिल किया गया है. डॉ शेखर ने बताया कि संदर्भित पत्र के अध्ययन हेतु पांच पुस्तकें अनुशंसित की गई हैं. इनमें पुस्तक को सत्य के प्रयोग अथवा आत्मकथा (महात्मा गांधी), गांधी दर्शन (संगम लाल पांडे), महात्मा गांधी का समाज दर्शन (डॉ. महादेव प्रसाद) एवं गांधी जी का दर्शन (प्रताप सिंह) एवं गाँधी-विमर्श (सुधांशु शेखर के नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गाँधी-विमर्श में राष्ट्र, सभ्यता, धर्म, राजनीति, स्वराज, शिक्षा, स्त्री, दलित, स्वास्थ्य, पर्यावरण, विकास एवं भूमंडलीकरण की गाँधी दृष्टि से व्याख्या की गयी है.यह न केवल गाँधी एवं समकालीन विमर्शों में रूचि रखने वाले शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों, वरन् आम लोगों के लिए भी उपयोगी है. डॉ शेखर ने अपनी गांधी-विमर्श को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए मध्यप्रदेश शासन के राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार तथा शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे इस पुस्तक को पढ़कर आवश्यक सुझाव प्रेषित करने का कष्ट करेंगे. मालूम हो कि डॉ शेखर ने सामाजिक न्याय : अंबेडकर विचार और आधुनिक संदर्भ (2014), गांधी- विमर्श (2015), भूमंडलीकरण और मानवाधिकार (2017) तथा गांधी-अंबेडकर और मानवाधिकार (2024) चार पुस्तकें लिखी हैं. इनकी आठ संपादित पुस्तकें तथा दो दर्जन से अधिक शोध-पत्र तथा दर्जनों लोकप्रिय आलेख प्रकाशित हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें