स्नातक की पढ़ाई के समय ही विद्यार्थी करते हैं लक्ष्य तय – प्राचार्य

स्नातक की पढ़ाई के समय ही विद्यार्थी करते हैं लक्ष्य तय - प्राचार्य

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 9:57 PM

पुरैनी. यूवीके कॉलेज कडामा में शनिवार से समर इंटर्नशिप कैंप की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा, अंचलाधिकारी ताबिस हसन व उप प्रधानाचार्य डॉ ललन कुमार झा ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने की. उन्होंने बताया कि कैंप 30 जून तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग विषय के प्राध्यापक विभिन्न टॉपिक पर छात्र-छात्राओं को पूरे वर्ष का सिलेबस तैयार करके देंगे. साथ ही छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन भी करेंगे. प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए स्नातक की पढ़ाई का समय ही वह समय है जब छात्र-छात्रा स्वयं से अपने करियर का लक्ष्य तैयार करते हैं और उस पर चलने के पथ भी खोजते हैं.मालूम हो पुरैनी के सीओ ताबिश हसन ने यूपीएससी की परीक्षा में 374वां स्थान प्राप्त किया है वह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. सीओ ने कहा कि समर इंटर्नशिप कैंप का आयोजन महाविद्यालय परिवार का एक सार्थक पहल है. कैंप के माध्यम से कोई भी छात्र छात्रा बेफिक्र होकर किसी भी विषय वस्तु से संबंधित प्रश्न उपस्थित प्राध्यापकों से पूछ सकते हैं. सीओ ने छात्र-छात्राओं को बीपीएससी और यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी दी. साथ ही पढ़ाई के साथ सुबह सुबह योग करने को भी कहा. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के अतिरिक्त मानसिक दबाव को योग के माध्यम से कम किया जा सकता है. इसके साथ ही ससमय संतुलित भोजन, शरीर की आवश्यकता अनुसार आराम करना भी आवश्यक है. प्रत्येक दिन अखबार पढ़ने, अपने आसपास के अच्छी चीजें ग्रहण करने की भी सलाह ने दी.समर इंटर्नशिप कैंप के बारे में जानकारी आइटी सेल के निदेशक डॉ शिप्पू झा ने दी. मौके पर डॉ शेखर झा, प्रो शिवकुमार यादव, डॉ चंद्रशेखर मिश्र, प्रो ओम प्रकाश यादव, प्रो दिलीप कुमार झा, प्रो प्रेमनाथ आचार्य, प्रो विजेंदर झा, प्रो अजय झा, प्रो संजय कवि, प्रो दिलीप कुमार, रविंद्र नाथ आचार्य, प्रो कुशेश्वर झा, प्रो कुमार चंद्रशेखर, प्रो नागेश्वर झा, प्रो प्रकाश मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version