परीक्षा केंद्र नहीं बदलने पर छात्र-छात्राओं ने आंदोलन की दी चेतावनी
परीक्षा केंद्र नहीं बदलने पर छात्र-छात्राओं ने आंदोलन की दी चेतावनी
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज स्नातक प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा केंद्र 35 किलोमीटर दूर किये जाने को लेकर आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है. जानकारी के अनुसार भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि 19 दिसंबर से घोषित की है. परीक्षा केंद्र को लेकर चिट्ठी जारी कर दी गयी है. मालूम हो कि उदाकिशुनगंज मुख्यालय में बीते कई वर्षों से स्नातक के विभिन्न खंडों की परीक्षा के आयोजन को लेकर बीएसएस चंद्रकांता कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया जाता रहा है. इस बार ठंड के बावजूद परीक्षा विभाग ने उक्त केंद्र को बदलकर केपी कॉलेज मुरलीगंज कर दिया. इसके अलावा पुरैनी के कडामा स्थित यूवीके कॉलेज का परीक्षा केंद्र हटाकर उसे नव संबंधन प्राप्त रामखेलावन झड़ी लाल डिग्री महाविद्यालय खुरहान को बना दिया गया है. मामले को लेकर छात्रों ने बीएनएमयू के कुलसचिव को पत्र भी लिखा. इसके बावजूद परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दोनों केंद्र तक जाने की सड़कें है जर्जर मालूम हो कि यूवीके कॉलेज कडामा के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है. इसके अलावा हरिहर शाह महाविद्यालय और चंद्रकांता कॉलेज के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र लगभग 25 किलोमीटर दूर खुरहान कॉलेज को बनाया गया है. उक्त परीक्षा केंद्र में फिर बदल करने से आक्रोशित छात्र नेता आदित्य कुमार के नेतृत्व में तमाम छात्र-छात्राओं ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव व छात्र कल्याण अध्यक्ष को आवेदन देकर पूर्व की भांति परीक्षा केंद्र अनुमंडल मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये जाने की मांग की है. छात्र नेता आदित्य कुमार ने बताया कि जो भी नये परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वह तमाम परीक्षार्थियों के लिए परेशानी का सबब बनेगा. क्योंकि दोनों ही परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए सड़कें जर्जर है. अगर जल्द से जल्द परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं किया गया, तो परीक्षा का बहिष्कार करेंगे. मौके पर धर्मेंद्र कुमार, अंकित कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, प्रियांशु कुमार, मोनी कुमारी, मौसम कुमारी, राधिका कुमारी, दीप्ति कुमारी, चांदनी कुमारी, शिवम कुमार, शुभम कुमार, निक्कू कुमार, अभिलाषा कुमारी, राहुल कुमार, गुंजन कुमारी, शिव कुमार, विक्रम कुमार, अंकिता कुमारी, कुमारी सनम, चांदनी कुमारी, प्रिया कुमारी, नंदिता कुमारी, अंशु कुमारी, कोमल कुमारी, अनु प्रिया, सादिया बानो, प्रिया भारती, निशु कुमारी आदि विरोध जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है