स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा केंद्र 35 किलोमीटर दूर किये जाने को लेकर छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी
स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा केंद्र 35 किलोमीटर दूर किये जाने को लेकर छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी
प्रतिनिधि, मधेपुरा बीएनएमयू के द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा उदाकिशुनगंज अनुमंडल से 35 किलोमीटर दूर किये जाने को लेकर छात्र-छात्राओं ने आक्रोश व्यक्त किया. बीएनएमयू के कुलसचिव को छात्रों ने आवेदन देकर आंदोलन की चेतावनी दी है. जानकारी के मुताबिक उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरिहर साहा महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कुलसचिव को आवेदन दिया है. आवेदन में छात्रों ने बताया कि परीक्षा केंद्र ठंड में 35 किलोमीटर दूर कर दिया गया है. स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि 19 दिसंबर से घोषित कर दी गयी है. मालूम हो कि उदाकिशुनगंज मुख्यालय में बीते कई वर्षों से स्नातक के विभिन्न खंडों की परीक्षा का आयोजन होता रहा है. बीएसएस चंद्रकांता कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया जाता था. ठंड के बावजूद परीक्षा विभाग ने उक्त केंद्र को बदलकर केपी कॉलेज मुरलीगंज कर दिया. इसके अलावा पुरैनी के कडामा स्थित यूवीके कॉलेज कडामा का परीक्षा केंद्र हटाकर उसे नव संबंधन प्राप्त रामखेलावन झड़ी लाल डिग्री महाविद्यालय खुरहान को बना दिया गया है. मालूम हो कि यूवीके कॉलेज कडामा के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है. इसके अलावा हरिहर साहा महाविद्यालय और चंद्रकांता कॉलेज के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र लगभग 25 किलोमीटर दूर खुरहान कॉलेज को बनाया गया है. उक्त परीक्षा केंद्र में फेर बदल करने से आक्रोशित छात्र नेता आदित्य कुमार के नेतृत्व में तमाम छात्र-छात्राओं ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं छात्र कल्याण अध्यक्ष को आवेदन देकर पूर्व की भांति परीक्षा केंद्र अनुमंडल मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग की है. आवेदन देने वालों में छात्र नेता आदित्य कुमार, नेबिन खातून, सिंधु कुमारी, बॉबी कुमारी, सबीना खातून, हिना कुमारी, नेहा कुमारी, सखिया प्रवीण, अंशु कुमारी, बिना कुमारी, निशा कुमारी, गगन कुमार, प्रियंका कुमारी, उदित कुमार, सिंटू कुमार, नंदिता कुमारी, अंशु कुमारी, कोमल कुमारी, अनुप्रिया, सादिया बानो, प्रिया भारती, निशु कुमारी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है