19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं को मौलिक शोध करने के लिए किया प्रेरित

छात्र-छात्राओं को मौलिक शोध करने के लिए किया प्रेरित

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर स्थित शिक्षा शास्त्र विभाग में शिक्षा में शोध के विभिन्न आयाम, विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें एमएड सत्र 2023-25 व एमएड सत्र 2024-26 तथा बीएड सत्र 2024-26 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो चंद्र प्रकाश सिंह ने किया. प्रो चंद्र प्रकाश सिंह ने शोध के विभिन्न घटकों के बारे में छात्र-छात्राओं को समझाया तथा एमएड के सभी छात्र-छात्राओं को उनके लघु शोध को अनुशासित व समयबद्ध करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार ने छात्र-छात्राओं को मौलिक शोध करने के लिए प्रेरित किया. प्रो चंद्रधारी यादव, डाॅ प्रिंस फिरोज अहमद, डाॅ माधुरी कुमारी, डाॅ शैलेश यादव, डाॅ राम सिंह यादव, डाॅ बीर बहादुर, डाॅ रूपा कुमारी, डाॅ अंजू प्रभा व संतोष कुमार की उपस्थिति में उपस्थिति में कार्यक्रम संचालित हुआ. कार्यक्रम संयोजक एमएड विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ शिवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके द्वारा चयनित शोध समस्या पर लघु शोध के लिए आवश्यक सुझाव व तकनीकी दिशा निर्देश प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें