Madhepura news : प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों काे किया सम्मनित

प्रतिभा खोज परीक्षा का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 11:58 PM

मधेपुरा. बिहार राज्य सुदृढ़ शिक्षा संकल्प अभियान आदर्श बिहार शिक्षा संगठन के द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना के तहत कला भवन में आयोजित कार्यक्रम आदर्श बिहार शिक्षा संगठन द्वारा पूर्व में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर प्रखंड स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसका पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ आगमन पर किया गया. समारोह का विधिवत उद्घाटन पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव एवं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया. मौके पर पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रतिभा खोज शिक्षा संगठन को मजबूत, धरातल पर शत-प्रतिशत उतारने एवं विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लाभ दिलाने के लिए जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी मो सईद अंसारी द्वारा टीम गठित कर लगातार शिक्षकों एवं संस्था से जुड़े लोगों को दिशा-निर्देश देते रहे, ताकि प्रतिभा खोज सम्मान में अधिकांश बच्चों को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र के धरोहर हैं. आज जो भी छात्र-छात्राएं प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और जो भी छात्र-छात्राएं असफल हुए हैं वह मेहनत से पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि यह योजना बिहार सरकार की सोच है, जिससे सुदूर देहात क्षेत्र में अधिकांश दलित एवं महादलित वर्ग के प्रतिभावान बच्चों को निखारने का अवसर मिलता है. ध्यानी यादव ने कहा कि धन्यवाद देना चाहता हूं संस्था के सचिव विभीषण कुमार को जिन्होंने कम समय में सुदृढ़ तरीके से बच्चों का परीक्षा लेकर पुरस्कार वितरण करवाने का काम किया हैं. इसके लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं. मौके पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार का एक ही सपना है कि जिले के सभी प्रखंडों के सुदूर देहात के विद्यालयों में पढ़ने एवं लिखने के लिए अत्यधिक सुविधा प्रदान मिले. इसका लाभ बच्चों को सत प्रतिशत तब मिलेगा, जब बच्चों के अभिभावक, बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें एवं अपने बच्चों की निगरानी करें. आज के बच्चे ही कल के भविष्य एवं राष्ट्र के धरोहर हैं. कार्यक्रम में संस्था के सचिव विभीषण कुमार, अध्यक्ष रूपेश कुमार, विभीषण पब्लिकेशन की चेयरमैन नेहा कुमारी, सुखासन पंचायत की पूर्व मुखिया रुबी देवी, राहुल कुमार कुमार,निशा भारती एवं दिवाकर समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version