छात्रों को एक मौका नहीं दिया गया, तो परीक्षा से हो जायेंगे वंचित

छात्रों को एक मौका नहीं दिया गया, तो परीक्षा से हो जायेंगे वंचित

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 7:16 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा छात्र जदयू के बीएनएमयू अध्यक्ष निखिल यादव के नेतृत्व में छात्र जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं समेत स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्रों-छात्राओं ने बीएनएमयू कुलसचिव डाॅ विपिन कुमार राय को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा. छात्र जदयू के बीएनएमयू अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने कहा कि स्नातक तृतीय सेमेस्टर व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के हजारों छात्र-छात्राएं परीक्षा प्रपत्र नहीं भर पाये हैं. छात्र-छात्राएं आपार कार्ड में त्रुटि व छात्र व माता-पिता के नाम में गड़बड़ी होने कारण परीक्षा प्रपत्र जमा नहीं कर पाये. उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र-छात्राओं को एक मौका नहीं दिया गया, तो वह परीक्षा से वंचित हो जायेंगे. इसीलिए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि दी जाय. छात्र जदयू के सहरसा जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में शुद्ध पेय जल व शौचालय की व्यवस्था नहीं है. इसके लिए कई बार मांग किया जा चुका है. हर बार आश्वासन तो मिलता है, लेकिन व्यवस्था नहीं हो पाता है. छात्र जदयू के बीएनएमयू प्रधान महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि छठे दीक्षांत समारोह का शुल्क कम किया जाय या पूर्व के वर्ष की तरह शुल्क रखा जाय. मौके पर छात्र जदयू के बीएनएमयू प्रधान महासचिव नीरज कुमार, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के छात्र जदयू अध्यक्ष प्रेम कुमार, भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा के छात्र जदयू अध्यक्ष अभिषेक कुमार, आरएम कॉलेज सहरसा के छात्र जदयू अध्यक्ष शिवशंकर कुमार, छात्र जदयू के बीएनएमयू सचिव गुलशन कुमार गौरव, बीएनएमयू सचिव अंकित कुमार, बीएनएमयू महासचिव अमित कुमार, बीएनएमयू महासचिव प्रिंस कुमार, ऋतु राज, अखिलेश कुमार, प्रिय कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संजीव कुमार, राजीव कुमार, मयंक कुमार,अमित कुमार, पल्लवी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version