19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेपर लेस निबंधन के खिलाफ अनुमंडल दस्तावेज नवीस संघ ने किया प्रदर्शन

पेपर लेस निबंधन के खिलाफ अनुमंडल दस्तावेज नवीस संघ ने किया प्रदर्शन

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित अवर निबंधक के सभी दस्तावेज नवीस संघ ने शुक्रवार को पेपर लेस जमीन के दस्तावेजों के निबंधन के खिलाफ कालीपट्टी लगाकर सरकार की पेपर लेस प्रणाली का विरोध किया गया. वही बैठक आयोजित कर प्रस्तावित पेपर लेस निबंधन प्रणाली को लेकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर काला बिल्ला लगाकर निबंधन का काम करने का निर्णय लिया गया. दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष सुभाष मिश्र के नेतृत्व में अस्तित्व बचाने के लिए सभी कातिबों को मजबूती के साथ एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष सुभाष मिश्र ने कहा बिहार सरकार के विरुद्ध में दस्तावेज नवीस संघ ने निर्णय लिया है कि नवीस संघ जबतक सरकार पेपरलेस रजिस्ट्री करने में दस्तावेज नवीस संघ के काम के बारे में सार्वजनिक नहीं करेंगे. तब तक हमलोग निबंधन का काम करने के दौरान काला बिल्ला लगा कर करेंगे. उन्होंने कहा कि बेरोजगार करने की साजिश को सफल नहीं होंगे देंगे. सरकार से किसी भी प्रणाली में दस्तावेज लेखकों की भूमिका को स्पष्ट करने की मांग की. अनुमंडल दस्तावेज नवीस संघ के सचिव संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि किसी भी हालत में कातिबों को बेरोजगार करने की सरकार की मंशा को सफल नहीं होने देंगे. इसके लिए चट्टानी एकता का प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार के किसी भी विरोधी नीति का एकजुट होकर जवाब देंगे. मौके पर दिनेशचंद सिंह, देवेंद्र मिश्रा, मो. कलीम उद्दीन, श्याम सुंदर मेहता, विनोद मिश्रा, सुदर्शन आचार्य नरेश मंडल शालिग्राम शर्मा, जितेंद्र मिश्र, शंकर गुप्ता, सुशील कुमार सुमन, चक्रधर मंडल, अमोद सिंह, परमानंद सिंह, पंकज मिश्रा, डब्लू वर्मा, शत्रुघ्न मिश्रा, बैजनाथ पाठक, निरंजन मिश्रा, दिलीप मेहता, सुनील गुप्ता, रंजीत कुमार राणा, नरेश यादव, कौशल किशोर यादव, प्रमोद चौधरी, अनंत शाह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें