महान विचारक, वीर योद्धा, लोकप्रिय जननायक व सच्चे राष्ट्रवादी थे सुभाष चंद्र बोस
महान विचारक, वीर योद्धा, लोकप्रिय जननायक व सच्चे राष्ट्रवादी थे सुभाष चंद्र बोस
प्रतिनिधि , मधेपुरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती सह पराक्रम दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा सह परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी अतिथियों व छात्रों ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. अभाविप के विभाग प्रमुख प्रो ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को एक नई गति दी. उनके द्वारा दिया गया नारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, आज भी देश में नया जोश भर देता है. उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस अपने समय में सबसे अधिक लोकप्रिय नेता थे. उनकी लोकप्रियता की ही बानगी थी कि महात्मा गांधी के न चाहने के बावजूद वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हो गये. अभाविप के नगर अध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस एक महान विचारक, वीर योद्धा, लोकप्रिय जननायक व सच्चे राष्ट्रवादी थे. उनके लिए देश प्रथम व सर्वोपरि था. उन्होंने देशहित के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाॅ उपेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उनके योगदान के बगैर स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास अधूरा है. अभाविप के प्रांत सह शोध संयोजक डाॅ रंजन कुमार ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं. युवाओं को उनके विचारों व कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिये. कार्यक्रम का संचालन अभाविप के विभाग संयोजक सौरभ कुमार, विषय प्रवेश अभाविप के जिला संयोजक नवनीत सम्राट व धन्यवाद ज्ञापन अभाविप के नगर मंत्री अंकित आनंद ने किया. मौके पर अभाविप के प्रांत विश्वविद्यालय सह संयोजक आमोद आनंद, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संजीव उर्फ सोनू, नगर सह मंत्री अंशु कुमार, रवि रंजन कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, शिवम कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है