15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सुभाष चंद्र बोस का योगदान अविस्मरणीय : प्राचार्य

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सुभाष चंद्र बोस का योगदान अविस्मरणीय : प्राचार्य

प्रतिनिधि, मधेपुरा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में गुरुवार को एनसीसी, एनएसएस व सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सुभाषचंद्र बोस जयंती सह पराक्रम दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा सह परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने की. उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास प्रेरणादायक है. यह सैकड़ों महापुरुषों के त्याग, बलिदान व पराक्रम से भरा हुआ है. इसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान सबसे विशिष्ट व अविस्मरणीय है. आजादी की लड़ाई में सैकड़ों महापुरुषों ने योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा दिया था, इस नारे ने भारतवासियों में देशभक्ति का संचार किया व देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन करते हुये दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक वीर योद्धा व लोकप्रिय जननायक थे. उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी और स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार बना लिया था. उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस व गांधी के बीच वैचारिक मतभेद था. इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते थे. सुभाष चंद्र बोस ने ही सबसे पहले गांधी को राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया व गांधी ने भी सार्वजनिक रूप से सुभाष की देशभक्ति को अतुलनीय बताया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डू कुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस का योगदान सबसे प्रमुख है. भारतीय सेना पर आज भी उनके द्वारा गठित आजाद हिंद फौज की छाप है. हमारे कई बटालियन का नाम उनसे संबंधित है. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की. इस अवसर पर शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, अभिषेक राय, एसयूओ आदित्य रमण, यूओ अंकित कुमार, एसजीटी वाणी कुमारी, आलोक कुमार, खुशी कुमारी, शुक्रिया कुमारी, मुनचुन कुमारी, नीतीश कुमार, अनंत कुमार, अंकेश कुमार, सत्यम कुमार, दिलखुश कुमार, गौरव कुमार, धनंजय कुमार, अमर कुमार, आशीष कुमार, दिलखुश कुमार, सन्नी कुमार, अंजनी राज, प्रिया विश्वास, स्वाति कुमारी, निकिता, मनीषा कुमारी, दिव्या, ज्योति कुमारी, मुनचुन कुमारी, वंदना कुमारी, मुस्कान कुमारी, सुप्रिया कुमारी, जूही कुमारी, सुप्रिया, गौरव, आबू, जीत कुमार, रोहित कुमार, अंकुश कुमार, अनू, रंजन कुमार, हिमांशु कुमार, कृष्णा राज, राम, शंकर कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें