15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीक्षांत : स्नातकोत्तर के दो सत्रों के टॉपर छात्रों की सूची जारी, 27 तक जमा करें आवेदन

दीक्षांत : स्नातकोत्तर के दो सत्रों के टॉपर छात्रों की सूची जारी, 27 तक जमा करें आवेदन

प्रतिनिधि,

मधेपुरा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 19 फरवरी को निर्धारित छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी जारी है. छठे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए आवेदन प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी तक है. आवेदन समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ संबंधित विभाग या महाविद्यालय से अग्रसारित कराकर निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा विभाग कार्यालय में जमा कराया जा सकता है.

टॉपर लिस्ट में कोई आपत्ति है, तो दें आवेदन

दीक्षांत समारोह के लिए एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएलआईएस व एमएड के लिए 15 सौ, पीएचडी के लिए तीन हजार रुपया शुल्क निर्धारित है. जबकि बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डा शंकर कुमार मिश्रा ने स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 व सत्र 2021-23 के टॉपर छात्र-छात्राओं की सूची भी जारी कर दी है. कहा है कि छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि टॉपर लिस्ट में कोई आपत्ति है तो 27 जनवरी तक साक्ष्य के साथ परीक्षा नियंत्रक के नाम से आवेदन दें.

समारोह में दीक्षांत परिधान पहनना होगा अनिवार्य

दीक्षांत समारोह के लिए छात्रों को खादी कपड़े में सफेद कुर्ता व पजामा या उजला धोती व उजला कुर्ता स्वयं बनाना है. छात्राओं के लिए खादी सलवार उजला, लेमन येलो कुर्ता या लेमन येलो खादी की साड़ी लाल बॉडर के साथ, लाल ब्लॉज स्वयं बनवाना है. सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा पीला मालविया पगड़ी, लाल बॉडर वाला विश्वविद्यालय के मोनोग्राम अंकित पीला अंगवस्त्रम उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे समारोह में पहनना अनिवार्य होगा.

छात्रों व शोधार्थियों को मिलेगा प्रमाण पत्र व उपाधि

छठे दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर सत्र-2020-22, 2021-23 व 2022-24, एमएड सत्र-2021-23 व 2022-24 तथा एमएलआइएस सत्र-2022-23 व 2023-24 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. वहीं 23.08.2023 से अद्यतन पीएचडी उपाधि प्राप्त शोधार्थियों को उपाधि प्रदान किया जाना है.

बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा ने स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 व सत्र 2021-23 के सभी विषयों में टॉपर छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि छठे दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 व सत्र 2021-23 में 40 टॉपर छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा. इनमें 34 छात्राएं व 16 छात्र हैं, यानी इन दोनों सत्रों को मिलाकर बीएनएमयू में टॉपर छात्र-छात्राओं में छात्राओं ने छात्र को पीछे छोड़ा.

दर्शनशास्त्र में टीपी कॉलेज की छात्रा वर्षा कुमारी टॉपर

बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 में अंग्रेजी विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा के छात्र सुमन सौरभ, भूगोल विषय में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ ज्योग्राफी के छात्र ब्रजेश कुमार, इतिहास विषय में एमएलटी कॉलेज सहरसा की छात्रा लक्की कुमारी, गृह विज्ञान विषय में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ होमसाइंस की छात्रा बबली कुमारी, दर्शनशास्त्र विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा वर्षा कुमारी, भौतिकी विषय में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स के छात्र संजीव आनंद, वनस्पति विज्ञान विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा शालिनी प्रिया शामिल है. गणित (साइंस) विषय में बीएनएमयू पीजी सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स सहरसा के छात्र शंभू कुमार, गणित (आर्ट्स) में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स के छात्र मनीष कुमार, रसायन शास्त्र विषय में एमएलटी कॉलेज सहरसा की छात्रा नेहा भारती टॉपर है.

उर्दू में टीपी कॉलेज की छात्रा साजिया नरगिस टॉपर

स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 में मनोविज्ञान विषय में टीपी कॉलेज की छात्रा मोनिका जोशी, हिंदी विषय में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी के छात्र धीरज कुमार, मैथिली विषय में बीएनएमयू पीजी सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ मैथिली सहरसा के छात्र कृष्ण कुमार सिंह, राजनीति विज्ञान विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा सोनी कुमारी, संस्कृत विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा सुरभि कुमारी, उर्दू विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा साजिया नरगिस, जंतुविज्ञान विषय में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी के छात्र शिव शंकर कुमार, कॉमर्स विषय में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के छात्र आलोक कुमार चटर्जी, इकोनॉमिक्स विषय में एमएलटी कॉलेज सहरसा के छात्र आशीष कुमार व समाजशास्त्र विषय में डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी की छात्रा आयुषी कांत शामिल है.

केमिस्ट्री में बीएसएस कॉलेज सुपौल की छात्रा अनुराधा टॉपर

स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 में केमिस्ट्री विषय में बीएसएस कॉलेज सुपौल की छात्रा अनुराधा, मनोविज्ञान विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा बबली कुमारी, कॉमर्स विषय में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के छात्र बाबुल कुमार, इकोनॉमिक्स विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा के छात्र सुरेश चंद्र आनंद, सोशियोलॉजी विषय में बीएनएमयू डिपार्मेंट आफ सोशियोलॉजी की छात्रा सोनू प्रिया, इंग्लिश विषय में बीएसएस कॉलेज सुपौल की छात्रा बंदना कुमारी, जियोग्राफी विषय में बीएम डिपार्मेंट आफ जियोग्राफी की छात्रा आयुषी यादव, हिस्ट्री विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा नोनाली कुमारी गुप्ता, गृह विज्ञान विषय में बीएम डिपार्मेंट आफ होम साइंस की छात्रा मोना कुमारी व फिलासफी विषय में बीएनएमयू डिपार्मेंट आफ फिलासफी के छात्र रणजीत राम शामिल हैं.

संस्कृत में बीएनएमयू डिपार्मेंट आफ संस्कृत की छात्रा अंजलि प्रिया टॉपर

स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 में फिजिक्स विषय में बीएसएस कॉलेज सुपौल की छात्रा मेघा कुमारी, बॉटनी विषय में बीएनएमयू डिपार्मेंट ऑफ बॉटनी की छात्रा स्वाति संगम, मैथमेटिक्स आर्ट्स विषय में बीएनएमयू डिपार्मेंट ऑफ मैथमेटिक्स की छात्रा अंशु कुमारी, मैथमेटिक्स साइंस विषय में बीएनएमयू पीजी सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स के छात्र आयुष राज, संस्कृत विषय में बीएनएमयू डिपार्मेंट आफ संस्कृत की छात्रा अंजलि प्रिया, उर्दू विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा समर फातिमा, जूलॉजी विषय में एमएलटी कॉलेज सहरसा की छात्रा प्रगति प्रिया, हिंदी विषय में बीएसएस कॉलेज सुपौल के छात्र पंकज कुमार, मैथिली विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा अर्चना कुमारी व राजनीती विज्ञान विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा के छात्र असीम आनंद शामिल हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें