21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैत में सूर्य हुआ लाल, बैसाख में बरसेगी आग

तेज धूप और पछिया हवा ने पारा पहुंचाया 40 पर, अप्रैल माह के शुरुआत से ही आसमान से बरसने लगा है आग का गोला

तेज धूप और पछिया हवा ने पारा पहुंचाया 40 पर, अप्रैल माह के शुरुआत से ही आसमान से बरसने लगा है आग का गोला

मधेपुरा.

अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही भगवान भास्कर ने अपना तेवर तल्ख कर लिया है. तेज धूप और शुष्क पछुआ हवा से पारा इस कदर उछाल खा रहा है कि यह 40 डिग्री के इर्द-गिर्द घूमने लगा है. मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले दिनों में तापमान के और भी बढ़ने के आसार हैं. सुबह और रात में भले ही लोगों को राहत मिल रही हो, लेकिन दिन में हाल बेहाल है. जलवायु की विविधता के कारण गर्मी का प्रकोप अप्रैल से लेकर जून तक बहुत अधिक रहता है. यही वजह है कि चुनाव के दौरान इस बार गर्मी खूब सताएगी, क्योंकि इस दौरान आसमान से आग बरसेगी.

इसी महीने से चलेगा हीटवेव.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अप्रैल महीने में ही हीट वेव चलने की भी संभावना बन रही है. मौसम विभाग के ही पूर्वानुमान अनुसार अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. शनिवार को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है, जिसका असर मौसम पर हो सकता है.

दस बजे दिन में पारा 35 के पार.

शुक्रवार का आगाज ही सूरज के तल्ख तेवर के साथ हुआ. सुबह साढ़े पांच बजे के करीब सूरज की पहली किरणें ही यह एहसास दिला गईं कि यह दिन अपेक्षाकृत काफी गर्म होगा. आठ बजते-बजते सूरज के तेवर इतने चढ़ गये कि घर से बाजार जाकर सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया. सुबह दस बजे तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दोपहर तक तापमान में एक डिग्री तक बढ़ोतरी भी हुई, पर बाद में यह स्थिर हो गयी. मौसम के जानकारों की मानें, तो इसमें दो डिग्री तक बढ़ोतरी हो गयी. वैसे अधिकतम तापमान की रीयल फीलिंग 40 डिग्री से कम नहीं थी.

दोपहर में सड़कें रहीं वीरान.

इस बीच शुक्रवार को दोपहर होते-होते गर्म पछुआ हवा की रफ्तार इतनी तेज हो गयी कि सड़कों पर धूल उड़ने लगे. हवा की रफ्तार इस बीच औसतन 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रही. मौसम के गर्म मिजाज का असर शहर की गतिविधियों पर भी पड़ा. लोग दस बजे के अंदर काम निबटा कर घरों में घुस गये. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इससे पहले बुधवार को अधिकतम 36.0 व न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें