Loading election data...

घोषई पंचायत में सुनील यादव निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित

घोषई पंचायत में सुनील कुमार यादव एक बार फिर से निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:36 PM
an image

चौसा. प्रखंड अंतर्गत घोषई पंचायत में सुनील कुमार यादव एक बार फिर से निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, वहीं प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में 93 सदस्य भी निर्विरोध चुन लिए गये हैं. 11 पैक्स अध्यक्ष एवं नौ सदस्य पद के लिए अब एक दिसंबर को मतदान होगा. इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक ने बताया कि केवल घोषई पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर सुनील यादव निर्विरोध हुए हैं. बाकी 11 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष का मतदान होगा. विभिन्न पंचायतों में 93 पैक्स सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. कुल नौ पैक्स सदस्य का चुनाव होना शेष है. ज्ञात हो कि चौसा पश्चिमी पंचायत को छोड़कर प्रखंड के चौसा पूर्वी, लौआ लगान पूर्वी, लौआलगान पश्चिमी, अरजपुर पूर्वी, अरजपुर पश्चिमी, रसलपुर धुरिया, पैना, चिरौरी, फुलौत पूर्वी, फुलौत पश्चिमी, मोरसंडा, घोषई पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चौथे चरण में चुनाव निर्धारित है. घोषई पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद पर सुनील यादव निर्विरोध घोषित किये गये हैं. 11 पैक्स अध्यक्ष पदों के लिए 11 पंचायतों में 42 लोगों ने दावेदारी करते हुए नामाकन किया था. इसमें से दो आवेदन रिजेक्ट हो गये, तो तीन दावेदारों ने अपना नाम वापस ले लिया. अब 36 पैक्स अध्यक्ष अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. 12 पंचायतों में पैक्स सदस्य के लिए 102 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. इसमें 93 पैक्स सदस्य निर्विरोध चुने गये. वहीं नौ पैक्स सदस्य चुनाव मैदान में हैं. बीडीओ ने कहा कि मतदान एक दिसंबर को और मतों की गिनती दो दिसंबर को निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version