नर्सिंग कॉलेज के कर्मियों ने हड़ताल का किया समर्थन

नर्सिंग कॉलेज के कर्मियों ने हड़ताल का किया समर्थन

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:33 PM

प्रतिनिधि, मुरलीगंज कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन नर्सिंग कॉलेज के कर्मियों ने शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 24 घंटे के लिए अस्पतालों में बंदी के आह्वान पर हड़ताल कर समर्थन किया. नर्सिंग कॉलेज के सहायक निदेशक पवन कुमार ने बताया कि नौ अगस्त की रात कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गयी थी. ट्रेनी डॉक्टर एमडी सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी. उन्होंने बताया कि कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन एसके मंडल के निर्देशानुसार सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आइएमए द्वारा अस्पतालों में बंदी का आह्वान व हड़ताल कर समर्थन किया गया. मौके पर नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र नकेला, वॉइस प्रिंसिपल डॉ पुष्पेंद्र कुमार, अमित कुमार, सोनी, मनीषा, मेनका, निशा भारती, मंटू कुमार, मणिरत्न कुमार, राजेश कुमार राणा, गौतम कुमार, डॉ मनीष राउत, डॉ रणविजय, डॉ खुशबू, मंटू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version