सुरेश बाबू का व्यक्तित्व व कृतित्व रहेगा अमर: सांसद
सुरेश बाबू का व्यक्तित्व व कृतित्व रहेगा अमर: सांसद
प्रतिनिधि, आलमनगर आरकेजेएल कॉलेज खुरहान के संस्थापक प्राचार्य सुरेश कुमार सिंह की 12वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को सासंद दिनेश चंद्र यादव, बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, अखिलेश कुमार उर्फ नुनु बाबु आदि ने उनके आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर कॉलेज परिसर में समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अखिलेश कुमार ने की.सासंद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि व्यक्ति का कर्म कभी मरता नहीं है. सुरेश बाबु का कृतित्व अमर है. उन्होंने इस सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना कर इस क्षेत्र में जो शिक्षा की लौ जगाने का काम किया है, वह मिल का पत्थर साबित हो रहा है. बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सुरेश बाबू मृदुभाषी, शालीन एवं शांत सहित बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे.सभा को जदयू नेता बीवी प्रभाकर, पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, विनोद कुमार, पूर्व जदयू अध्यक्ष राजेश्वर राय, मुखिया रमेश कुमार रमण, सुबोध कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, विपिन शर्मा आदि ने संबोधित किया. मंच का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद व समापन कॉलेज के प्राचार्य प्रभात कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है