19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय का सर्वे कर जल्द पूरा करें भुगतान : डीआरडीए निदेशक

चौसा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के पंचायत सरकार भवन में रविवार को डीआरडीए निदेशक पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ बैठक की.

चौसा. चौसा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के पंचायत सरकार भवन में रविवार को डीआरडीए निदेशक पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ बैठक की. इसमें निदेशक ने कहा कि पंचायत के सभी वार्डों में शौचालयविहीन परिवारों का सूची सर्वे करके जल्द कार्यालय को समर्पित करें. उन्होंने कहा कि जिनका शौचालय निर्माण हो चुका है और उनका भुगतान प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. सर्वे करके उनके भुगतान के लिए कागजात के साथ कार्यालय में समर्पित करें. मौके पर एसआरपी गुड्डू कुमार बैठा, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि पंचायत में शौचालय विहीन परिवारों का सर्वे स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन जिसका पूर्व में एंट्री हो चुका है और पुनः इंट्री के लिए कार्यालय को बार-बार कागज दिया गया, लेकिन इंट्री नहीं हुआ है. उन परिवारों में शौचालय निर्माण के बाद भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो सका है. इन सभी बातों के समाधान के लिए निदेशक ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान कर भुगतान कराया जायेगा. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक सुमन कुमार, नफीस आलम, संजय कुमार, रतन कुमार, यासिर हमीद, नवीन कुमार, मो अली, राहुल कुमार, रामजीवन कुमार, सद्दाम हुसैन, नित्यानंद कुमार, शमशाद अंसारी, विकास कुमार पंडित वार्ड सदस्य भिखारी, मंजू देवी, नजमा खातून, ज्योतिष कुमार, सबीना खातून, उदय मंडल, गुंजन देवी, गोपाल कुमार शाह, कंचन देवी, संजय कुमार, भिखारी शाह, इंद्रदेव मंडल, मो तसलीम सहित वार्ड सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें