उदाकिशुनगंज में कातिब संघ के अध्यक्ष बने सुशील

उदाकिशुनगंज में कातिब संघ के अध्यक्ष बने सुशील

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:11 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज अनुमंडल अवर निबंधन कार्यालय परिसर में सोमवार को कातिब संघ के चुनाव को लेकर सदस्यों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता वीरेंद्र मिश्र ने की. बैठक के बाद वरीय सदस्यों की देखरेख में चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से सुशील कुमार सुमन उर्फ पप्पू यादव को अध्यक्ष, मो कलीम उद्दीन को उपाध्यक्ष, विनोद कुमार मिश्र को सचिव, जितेंद्र कुमार मिश्र उपसचिव, चक्रधर मंडल को कोषाध्यक्ष चुना गया. ज्ञात हो कि लगातार सात बार अध्यक्ष रहे सुभाष मिश्र ने अस्वस्थ्य रहने के कारण पुनः अध्यक्ष पद पर रहने से असहमति जताते हुए खुद से नये नामों का प्रस्ताव दिया. मौके पर सदस्यों ने नवचयनित अध्यक्ष को फूल माला से स्वागत किया. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा, देवेंद्र मिश्र, बैजनाथ पाठक, श्यामसुंदर मेहता, निरंजन मिश्र, शालीग्राम शर्मा, प्रमोद चौधरी, संजय गुप्ता, मिथिलेश मिश्र, आमोद सिंह, रंजीत कुमार राणा, शत्रुघ्न मिश्रा, नरेश मंडल, सुदर्शन आचार्य, कौशल यादव, राजीव मिश्र, पंकज मिश्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version