मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा समेत विश्वविद्यालय के अधिकारियों, प्राचार्य व अन्य कर्मियों ने सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि दी. मौके पर कुलपति ने सुशील कुमार मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में प्रकाश डाला. कुलपति ने कहा कि सुशील कुमार मोदी अपने मेहनत व लग्नशीलता के कारण बिहार के राजनीति के स्तंभ थे. छात्र संघ से राजनीति में कदम रखने वाले सुशील कुमार मोदी लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा व विधान परिषद, चारों सदनों का प्रतिनिधित्व किया. सुशील कुमार मोदी ने बिहार में विपक्ष के नेता व उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया. सुशील कुमार मोदी के निधन से भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय को अपूरणीय क्षति पहुंची है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों व शोधार्थियों तथा छात्र-छात्राओं की ओर से हम श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. श्रद्धांजलि सभा में विश्वविद्यालय के बीएनएमयू के अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो नवीन कुमार, बीएनएमयू के कुलसचिव डाॅ मिहिर कुमार ठाकुर, बीएनएमयू के कुलानुशासक डाॅ विश्वनाथ विवेका, बीएनएमयू के विकास पदाधिकारी प्रो ललन प्रसाद अद्री, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव, रमेश झा महिला महाविद्यालय सहरसा के प्राचार्य प्रो राजीव सिन्हा, मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय सहरसा के प्राचार्य प्रो पवन कुमार, बीएसएस कॉलेज सुपौल के प्राचार्य प्रो संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है