लोकप्रिय राजनेता थे सुशील मोदी : प्राचार्य
लोकप्रिय राजनेता थे सुशील मोदी : प्राचार्य
मधेपुरा. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लोकप्रिय राजनेता थे. उन्होंने बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उक्त बातें ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य डाॅ कैलाश प्रसाद यादव ने कही. वे गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. प्राचार्य ने कहा कि सुशील मोदी बिहार में लोकप्रिय थे. उनका मधेपुरा से भी काफी लगाव था. वे वर्ष 2007 में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित सेमिनार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल हुए थे.अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि सुशील मोदी ने बिहार की राजनीति को एक नई दिशा दी. अभाविप नगर अध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने कहा कि सुशील मोदी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सच्चे सिपाही थे. वे जीवनभर जेपी के संपूर्ण क्रांति के आदर्शों पर चलते रहे. मौके पर बीएनएमयू के सीनेटर सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाॅ रंजन यादव, नगर उपाध्यक्ष डाॅ उपेंद्र प्रसाद यादव, नगर उपाध्यक्ष डाॅ शंकर कुमार मिश्र , गणित विभाग के विभागाध्यक्ष ले गुड्डू कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आमोद आनंद, नगर मंत्री अंकित आनंद, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, विभाग संयोजक सौरभ कुमार यादव, सोनू कुमार, अंशु कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रतिभा कुमारी, बेगम, रिमी कुमारी, राखी कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रतिभा कुमारी, मुस्कान कुमारी, सरस्वती कुमारी, जुली कुमारी, पल्लवी कुमारी, नूतन कुमारी, नैना कुमारी, रूपम कुमारी, विक्की विजेता, प्रिया कुमारी, गुड़िया कुमारी मनीषा कुमारी, खुशी कुमारी, मनीष भारती, मिथिलेश कुमार, आशीष कुमार, अभिनव कुमार, सैयद मोहम्मद, विकास कुमार, आशीष कुमार झा, रणविजय कुमार, आनंद, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है