21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुधमा में विवाहिता की हुई संदेहास्पद मौत, पति गिरफ्तार

बुधमा में विवाहिता की हुई संदेहास्पद मौत, पति गिरफ्तार

नयानगर. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधमा ओपी क्षेत्र के बसनबारा में बुधवार की रात एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. जांच में पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार गोपालपुर निवासी मनोज ऋषिदेव की पुत्री काजल की शादी बुधमा पंचायत के बसनबारा वार्ड नंबर तीन निवासी दयानंद ऋषिदेव से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों में संबंध ठीक ठाक रहा, लेकिन बाद में दोनों के बीच के संबंध खराब हो गया. आसपास के लोगों ने बताया कि बीती रात भी दोनों में किसी बात पर नोंक-झोंक हुई. सुबह होते ही काजल की मौत की खबर सामने आयी. काजल के गले में फंदा लगा हुआ था और उसके गले में गहरे जख्म के निशान भी थे. काजल की मौत की खबर मिलते ही गोपालपुर से उसके मायके वाले आये और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते पुलिस से शिकायत की. परिजनों ने कहा कि काजल को उसके पति सहित ससुराल के सभी लोग मारपीट करते थे. बुधवार की रात गला दबाकर उसे मार डाला. घटना की जानकारी मिलते ही बुधमा ओपी प्रभारी जिउत राम ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. मौके से मृतका के पति दयानंद ऋषिदेव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि परिवार के अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं. — घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी. विनोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, उदाकिशुनगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें