विधानसभा चुनाव को लेकर स्वाधीनता पार्टी की हुई बैठक

2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वाधीनता पार्टी की बैठक रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर शंकर प्रभात की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 6:13 PM

बिहारीगंज. 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वाधीनता पार्टी की बैठक रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर शंकर प्रभात की अध्यक्षता में हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बिहारीगंज विधानसभा के कई क्षेत्रों का भ्रमण किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर शंकर प्रभात, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, सेंट्रल कोर कमेटी सदस्य मनोज कुमार ने बीते शनिवार और रविवार को बिहारीगंज विधानसभा पहुंचकर विभिन्न समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि पार्टी 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सहरसा, मधेपुरा, सुपौल व खगड़िया जिला के सभी 17 सीट के साथ बिहार के अन्य चुनिंदा सीटों पर भी अपने प्रत्याशी उतारेगी. बैठक में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वाधीनता पार्टी के बैंक अकाउंट का क्यूआर कोड जारी किया. बैठक की अध्यक्षता सच्चिदानंद साह व संचालन महेश कुमार ने किया. बैठक में मनीष कुमार साह, बिभाष विमल, संतोष कुमार साह, प्रहलाद साह, दीपक कुमार दिनकर, प्रशांत कुमार साह, संजीव कुमार साह, गणेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version