फणीश्वरनाथ रेणु व मैथिली विषय साहित्य अकादमी का परिसंवाद 29 को

फणीश्वरनाथ रेणु व मैथिली विषय साहित्य अकादमी का परिसंवाद 29 को

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:36 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा साहित्य अकादमी नई दिल्ली व मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की ओर से 29 सितंबर को फणीश्वरनाथ रेणु और मैथिली विषय पर परिसंवाद होगा. आयोजन मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के सभागार में होगा. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मधेपुरा कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य अशोक कुमार यादव करेंगे, जबकि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति विमलेंदु शेखर झा उदघाटन भाषण करेंगे. स्वागत वक्तव्य कार्यक्रम संयोजक किसलय कृष्ण का होगा. विषय प्रवर्तन प्रख्यात मैथिली साहित्यकार तारानंद वियोगी करेंगे, जबकि बीज भाषण साहित्यकार सह पत्रकार पुष्यमित्र करेंगे. द्वितीय सत्र की अध्यक्षता नारायण झा करेंगे, जिसमें दक्षिणेश्वर प्रसाद राय हमर बाबूजीक जीवन आ सृजनमे मिथिला, उपेन्द्र यादव रेणुक कथामे मिथिलाक जनजीवन और कुमार सौरभ फणीश्वरनाथ रेणुक साहित्यमे मातृभाषा मैथिलीक प्रभाव का आलेख पाठ करेंगे. द्वितीय सत्र की अध्यक्षता रंजीत कुमार सिंह करेंगे. जिसमें किसलय कृष्ण मैथिलीक पहिल फिल्म कन्यादान, रेणु भास्कर ज्योति रेणुक मैथिली कविता आ गीत, धर्मव्रत चौधरी मैला आंचल में मिथिलाक संस्कृति आ भाषाक प्रभाव और सच्चिदानंद सच्चू मैथिली कथा साहित्य मे नेपथ्यक अभिनेताक महत्व पर अपने आलेख का पाठ करेंगे. धन्यवाद ज्ञापन मधेपुरा कॉलेज के सह प्राचार्य अभय कुमार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version