छात्रों के अध्ययन में काम आयेगा पूर्व के शोधार्थियों का सिनॉप्सिस व थीसिस

छात्रों के अध्ययन में काम आयेगा पूर्व के शोधार्थियों का सिनॉप्सिस व थीसिस

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 6:36 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के निर्देश पर शोध करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अध्ययन करने के लिए पूर्व के शोधार्थियों का सिनॉप्सिस व थीसिस पुस्तकालय में लगवाया है. शुक्रवार को बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने अपने समक्ष सभी सिनॉप्सिस व थीसिस को पुस्तकालय में सुसज्जित करवाया. मौके पर उपस्थित बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन शोधार्थियों ने अपना थीसिस विश्वविद्यालय में जमा किया था और जिनको पीएचडी की उपाधि प्रदान की जा चुकी है, उनके थीसिस को पुस्तकालय में शोधार्थियों, छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के लिए उपलब्ध करा दी गयी है. उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा व कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय ने निरीक्षण के क्रम में देखा कि कई ऐसे थीसिस व सिनॉप्सिस हैं, जो विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के कई कमरों में बेकार पड़ा हुआ था, उसे पुस्तकालय में शोधार्थियों व छात्र-छात्राओं के लिए भेज दी गयी है, जिससे अब यह शोधार्थियों को अपना थीसिस तैयार करने व सिनॉप्सिस तैयार करने में उनके अध्ययन से लाभकारी होगा. साथ ही शोधार्थियों का मनोबल बढ़ेगा व शोधार्थियों को कई थीसिस को देखने के बाद अपने थीसिस को बनाने में सहायता प्राप्त करेगा. इससे शोधार्थी अच्छे से अच्छे थीसिस लिख पायेंगे व भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version