डॉ योगेंद्र की पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

डॉ योगेंद्र की पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:33 PM

मधेपुरा. आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ के संस्थापक डॉ योगेंद्र प्रसाद यादव की पुण्यतिथि पर मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में महाविद्यालय के स्नातक के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में उत्तीर्ण तीन-तीन छात्र-छात्राओं व महाविद्यालय स्तर पर स्नातक में तीनों संकाय में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र को प्रशस्ति पत्र व सम्मान राशि से सम्मानित किया. इन छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव इंजीनियर प्रणव प्रकाश व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अरुण कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान पाने वाले छात्र–छात्राओं में महाविद्यालय स्तर पर स्नातक में तीनों संकाय में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा देवंती कुमारी, विज्ञान संकाय से गोस्वामी आनंद, मनतोष कुमार व प्रदीप कुमार, कला संकाय से अमृत राज, काजल कुमारी व कुमार सानू तथा वाणिज्य संकाय से आयुषी, प्रियंका कुमारी व प्रवीण कुमार यादवेंद्र शामिल हैं. महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने कहा कि महाविद्यालय के संस्थापक डॉ योगेंद्र प्रसाद यादव की पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. सम्मान समारोह में आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ के संस्थापक प्राचार्य डॉ उपेंद्र प्रसाद यादव, आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ के पूर्व प्राचार्य प्रो धीरेंद्र कुमार, आदर्श इंटर कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रो शैल कुमारी, आदर्श इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रो रतन कुमार, आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ के शिक्षक प्रतिनिधि प्रो विजेंद्र नारायण यादव, नेक कोऑर्डिनेटर डॉ अनंत कुमार, बीसीए कोऑर्डिनेटर प्रो किशोर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version