मधेपुरा के जिलाधिकारी बने तरनजोत सिंह
2017 बैच के आईएएस तरनजोत सिंह को मधेपुरा का नया जिला अधिकारी बनाया गया है वह वर्तमान में निदेशक, मत्स्य, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित थे.
मधेपुरा. 2017 बैच के आईएएस तरनजोत सिंह को मधेपुरा का नया जिला अधिकारी बनाया गया है वह वर्तमान में निदेशक, मत्स्य, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित थे. बिहार सरकार द्वारा अगले आदेश तक तरनजोत सिंह को समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, मधेपुरा के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (एक्ट-46, 2023) की धारा-14 के अधीन संबंधित जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है. जबकि मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा अगले आदेश तक निदेशक, निःशक्तता, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. वह अगले आदेश तक संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
16 माह रहे डीएम, कई कार्यों को दी गति
डीएम विजय प्रकाश मीणा ने 11 अप्रैल 2023 को मधेपुरा में योगदान दिया था. शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित लोकसभा चुनाव कराना उनकी बड़ी उपलब्धि रही. जिले में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में भी चुस्त दुरुस्त निगरानी के लिए उन्हें याद रखा जायेगा. मिशन मार्ग के तहत सड़क निर्माण कार्य में भी तेजी लायी गयी थी.
नये जिलाधिकारी के लिए चुनौती
जननायक कर्पुरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज तथा प्रखंड स्तर पर पीएचसी मैं स्वास्थ्य सुविधा की कमी को दूर करना बेहद जरूरी है. राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है मुरलीगंज जाने के लिए सीधी सड़क बंद है जमीन अधिग्रहण संबंधी परेशानी भी है वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 106 पर भी कई हिस्से का कार्य अधूरा पड़ा है. सर्वे कार्य प्रारंभ है इस बीच अंचलों में घूमते फरियादी तथा दाखिल खारिज की स्थिति को भी दुरुस्त करना जरूरी है. जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आगम तक पहुंचे इस दिशा में तेजी लाने के लिए भी कार्य करना होगा. नये जिलाधिकारी निश्चित तौर पर इन चुनौतियों से रूबरू होते हुए विकास की गति को तेज करेंगे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है