प्रतिनिधि, आलमनगर. आलमनगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत निवासी प्रो ललन सिंह की पत्नी कविता सिंह की मौत बुधवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. वहीं बाइक चला रहे रामखेलावन झड़ी लाल महाविद्यालय के प्रो ललन सिंह जख्मी हो गया. कविता सिंह मध्य विद्यालय, कुरसंडी, पुरैनी में शिक्षिका थी. लोगों ने बताया कि प्रो ललन सिंह व शिक्षिका कविता सिंह आलमनगर से मधेपुरा चुनाव के ट्रेनिंग में मोटरसाइकिल से जा रही थी. इसी दौरान लदमा धार के समीप बजरंगबली मंदिर के पास खुरहान की ओर से बस आ रही थी. बस की चपेट में आने से धार में गिर गया. स्थानीय लोगों ने दंपती को बाहर निकला. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर ले गया, जहां चिकित्सकों ने शिक्षिका कविता सिंह को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं रामखेलावन झड़ी लाल महाविद्यालय के प्रो ललन सिंह को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. ज्ञात हो कि प्रो ललन सिंह का पैतृक गांव ग्वालपाड़ा प्रखंड के शाहपुर है. दोनों दंपती आलमनगर में रहते थे. सूचना मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वही घटना को लेकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की हुई मौत
road accident
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement