17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली कांड में घायल हुए शिक्षक की मौत, जाम

गोली कांड में घायल हुए शिक्षक की मौत, जाम

गोली कांड में घायल हुए शिक्षक की मौत, विरोध में एनएच 106 जाम, ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

फोटो – मधेपुरा- 05जाम करते आक्रोशित लोग, 06लोगों से वार्ता करते एसडीएम

पुरैनी: गोली से मारने के विरोध में ग्रामीणों ने तीन घंटे तक एनएच किया जाम

प्रतिनिधि,पुरैनी

थाना क्षेत्र में विगत बुधवार को सपरदह पंचायत के कड़ामा गांव निवासी शिक्षक चंद्रशेखर झा को विद्यालय जाने के क्रम में गांव से उत्तर दिशा एनएच 106 पर पेट्रोल पंप समीप दिनदहाड़े गोली मारकर जख्मी कर दिया था. चंद्रशेखर की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने रविवार की सुबह एकजुट होकर करामा चौक के मुख्य मार्ग एवं आलमनगर जाने वाली मार्ग को बांस बल्ली से एवं टट्टी घेरा कर तीन घंटा जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी किया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के जाम स्थल पर पहुंचते की आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. करामा चौक स्थित पुलिस चौकी एवं घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं पीड़ित परिवार को सरकार के द्वारा आर्थिक मदद करें. कभी धरना प्रदर्शन करके तो कभी हो-हंगामा करके पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने की सिलसिला जारी रही. इस दौरान उदाकिशुनगंज से फुलौत जाने वाली एनएच 106 तथा कड़ामा चौक से आलमनगर जाने वाली सड़क पर दोनों तरफ से वाहन की लंबी कतार लग गयी. इस चिलचिलाती धूप में राहगीर सहित वाहन चालकों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बावजूद भी आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा जाम नहीं हटाया जा रहा था. सैकड़ों ग्रामीणों का कहना था कि कड़ामा गांव के आसपास दो-तीन किमी की दूरी पर दो-चार महीने के अंतराल में बाहर से अपराधियों आकर लूट, हत्या, छिनतई जैसे कई घटनाओं का अंजाम देते रहता. इस तरह की घटना बीते कई वर्ष से इस क्षेत्र के आसपास में घटना हो रहे हैं. देर शाम तो दूर दिन-दहाड़े भी निकलना भय बनी रहती है. उसके बावजूद भी जिला प्रशासन के द्वारा करामा चौक स्थित पुलिस चौकी की व्यवस्था नहीं की जा रही है. मौके पर एसडीएम एसजेड हसन एसडीपीओ अभिनाश कुमार, पुलिस बल के साथ पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. मौके पर बीडीओ अमरेंद्र कुमार, बीपीआरओ गौतम कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल रहे. इस दौरान एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि अविलंब एनएच 106 स्थित कड़ामा चौक पर चौकीदार की तैनाती की जायेगी तथा पुलिस चौकी से संबंधित वरीय अधिकारी के पास बात रखी जायेगी. वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने आश्वासन दिया कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा. ग्रामीणों के आवेदन देने पर पुलिस चौकी की भी वरीय अधिकारी के पास बात रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें