शिक्षकों को किया जा रहा है प्रताडित- जिलाध्यक्ष
शिक्षकों को किया जा रहा है प्रताडित- जिलाध्यक्ष
मधेपुरा. सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टी के बाद 16 मई से खुले गये. सुबह छह बजे से दोपहर के 12 बजे तक स्कूल का समय निर्धारित किया गया. वहीं 12 बजे से 1.30 बजे तक मिशन दक्ष के तहत पढ़ाई होगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर एक बार सियासी गलियारे में बवाल मच गया है. शिक्षकों के समर्थन में कांग्रेस व राजद आगे आग गये हैं. राजद के विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि अगर सुबह छह बजे महिला शिक्षकों के साथ कोई घटना हो जाती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? उन्होंने कहा कि विधान परिषद की बैठक में इस मामले को उठायेंगे. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि केके पाठक और बिहार सरकार के द्वारा शिक्षकों को प्रताड़ना किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है