15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहक प्रशिक्षण के दूसरे दिन शिक्षकों को मिला चाय, नाश्ता व भोजन

प्रशिक्षण के दूसरे दिन शिक्षकों को मिला चाय, नाश्ता व भोजन

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में मंगलवार को चहक प्रशिक्षण का समापन हो गया, जिसमें 62 शिक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षक कुमार गौरव और सुनील कुमार चौरसिया ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के पहले दिन मिली शिकायत को लेकर मंगलवार को डाइट प्रिंसिपल निशांत कुमार गुंजन ने जायजा लिया. उन्होंने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि जब शिक्षकों को सरकार द्वारा चाय, पानी, नाश्ता, भोजन और फोल्डर के लिए पैसा मुहैया करायी जा रही है तो आप इसमें कटौती क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को चाय, नाश्ता , खाना और उच्च क्वालिटी का फोल्डर उपलब्ध कराएं. ज्ञात हो कि 28 मई को प्रभात खबर अखबार के अंक में चहक प्रशिक्षण में शिक्षकों का आरोप : सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से रखा गया वंचित शीर्षक नाम से खबर छपने के बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आये और वह बीआरसी भवन पहुंचकर बीईओ को समझाया और शिक्षकों को चाय नाश्ता भोजन के साथ-साथ स्टेशनरी सामान और फोल्डर उपलब्ध कराये गये. डाइट प्रिंसिपल ने बीईओ निर्मला कुमारी से कहा कि आगे से इस तरह के मामले सामने आएगी तो इसे बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आप ऐसे कार्यक्रमों में इस तरह का शिकायत नहीं आने दे सकारात्मक रूप से काम करें. सरकार की दी हुई राशियों का सही तरीके से उपयोग में लाएं. इस बाबत डाइट प्रिंसिपल ने बताया कि शिक्षकों को भोजन नहीं मिलने की शिकायत पर उदाकिशुनगंज बीआरसी पहुंचकर जायजा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें