हेडमास्टर के साथ शिक्षिका पति ने की मारपीट
हेडमास्टर के साथ शिक्षिका पति ने की मारपीट
जीतापुर. भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय बुधमा गोठ के प्रधान शिक्षक अमित कुमार से शिक्षिका पूनम कुमारी के पति ने 30 मई को मारपीट की. इसको लेकर पीड़ित प्रधान शिक्षक ने शिक्षा विभाग व भर्राही थाने में आवेदन दिया है. पीड़ित प्रधान शिक्षक ने बताया कि गुरुवार को भदोल निवासी राकेश कुमार सहयोगियों के साथ स्कूल आये और गाली-गलौज व मारपीट की. वहीं कार्यालय में रखें उपस्थिति पंजी व अन्य जरूरी कागजात भी फाड़ दिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि आरोपी हमलावर इसी विद्यालय के शिक्षिका पूनम कुमारी के पति हैं. इधर घटना को लेकर भर्राही थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले में प्राथमिक की दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है