सक्षमता पास शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

सक्षमता पास शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:27 PM

प्रतिनिधि, चौसा

प्रखंड संसाधन केंद्र में समारोह आयोजित कर बुधवार को सक्षमता पास शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण दिया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने की. 161 विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रमुख रानी भारती, बीईओ नरेंद्र झा, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार यादव, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी छविनाथ पासवान ने दिया.

बीईओ ने कहा कि इस नियुक्ति के बाद संबंधित शिक्षक विशिष्ट अध्यापक का दर्जा प्राप्त करेंगे व सरकारी सेवक बन जायेंगे. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक विद्यानंद कुमार, बीआरपी दयाशंकर शर्मा, ओमप्रकाश परवे, रंजीत कुमार, सौरभ कुमार, मिथिलेश कुमार, कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार, शैलेश मंडल, शिक्षक जवाहर चौधरी, अमित सूर्यवंशी, बसंत कुमार, भोला प्रसाद सिंह, गीता कुमारी, हलधर कुमार, कंचन कुमारी,कर्नल आनंद, कुमार राजीव रंजन, माला कुमारी कंचन, ममता कुमारी, मंसूर नदाफ, पंकज कुमार गुप्ता, अरुण कुमार, राधेश्याम पासवान, राजीव अग्रवाल, संजय कुमार पासवान, संजीवानंद, शैलेश पोद्दार, मोहम्मद शाहनवाज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version