22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के जेवरात सहित अन्य सामानों के साथ किशोर गिरफ्तार

चोरी के जेवरात सहित अन्य सामानों के साथ किशोर गिरफ्तार

फोटो-मधेपुरा 72- चोरी के बरामद सामान के साथ गिरफ्तार चोर.

प्रतिनिधि, शंकरपुर

थाना क्षेत्र के मोरकाही वार्ड नंबर नौ निवासी विनोद यादव के घर में बीते रात्रि एक चोर को घर के अंदर से मोबाइल चोरी कर भागते गृहस्वामी द्वारा दबोचकर चोरी के दो मोबाइल सहित पुलिस को सौंप दिया. पुलिस की गिरफ्त में आए किशोर से पुलिस ने पूछताछ की तो, किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगह से चोरी के लाखों रुपये मूल्य के सोने के जेवरात और चार साइकिल सहित चार मोबाइल दो अन्य चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया. रविवार को थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में बताया कि बीती रात्रि में मोरकाही निवासी विनोद यादव के घर में एक किशोर मोबाइल चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाया था. उक्त किशोर से पूछताछ की गई तो उस चोर के निशानदेही पर सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रामपट्टी निवासी डोमी साह के पुत्र महेंद्र साह के पास से मई महीना में दर्ज हुए चोरी कांड संख्या 84/24 के लगभग ढ़ाई लाख मूल्य के सोना के विभिन्न जेवरात बरामद किये गये. साथ ही शंकरपुर नवटोलिया निवासी रघु यादव के पुत्र अखिलेश कुमार के पास से चार पुराना साइकिल बरामद किया गया. किशोर के निशानदेही पर बरामद चोरी के समान और रामपट्टी निवासी महेंद्र साह और नवटोलिया निवासी अखलेश कुमार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. वहीं किशोर को उपस्थापन के लिए किशोर न्यायालय भेज दिया गया है. साथ ही चोरी के बरामद सभी सामान का सत्यापन कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें