सुरसर नदी में डूबने से किशोरी की हुई मौत
सुरसर नदी में डूबने से किशोरी की हुई मौत
कुमारखंड. बेलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर कोडलाही पंचायत स्थित सुरसर नदी में नहाने के दौरान तीन किशोरी डूब गयी, जिससे एक की मौत हो गयी. वहीं दो किशोरी को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. ग्रामीणों ने दो घंटे बाद नदी से शव को निकाल पाया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दोपहर बाद पंचायत के भीता टोला वार्ड संख्या आठ निवासी नीतो राम की 13 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी सहेली नेहा कुमारी व प्रीती कुमारी के साथ सुरसर नदी में नहाने गयी थी. इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण तीनो सहेली गहरे पानी में डूब गयी. ग्रामीणों को किशोरियों के नदी में डूब जाने की जानकारी मिली. लोगों ने नेहा कुमारी व प्रीती कुमारी को सकुशल बाहर निकाल लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है