किशोर व किशोरियां को मिला प्रशिक्षण
किशोर व किशोरियां को मिला प्रशिक्षण
प्रतिनिधि,
मधेपुरा
एक्शन एड महिला व बाल विकास निगम और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे उड़ान परियोजना अंतर्गत शनिवार को किशोर व किशोरियां को 21वीं सदी के कौशलों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया. उन्हें सोशल मीडिया, साइबर सुरक्षा ,वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी. वहीं बीडीओ ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत व लगन की जरूरत होती है. साथ ही बच्चों को यूथ हब की जानकारी दी. सत्र को एक्शन एड के जिला समन्वयक नूतन मिश्र और प्रखंड समन्वयक नीतीश कुमार ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है