14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ा तापमान, गर्म हुआ एसी व फ्रिज का बाजार

बढ़ा तापमान, गर्म हुआ एसी व फ्रिज का बाजार

मधेपुरा. कुछ समय पहले बेमौसम बारिश से तापमान गिरने के कारण एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की मांग ठंडी पड़ गयी थी, लेकिन गर्मी का पारा चढ़ते ही पिछले एक हफ्ते से इनकी मांग तेजी से बढ़ी है. शीतल पेय की भी खूब मांग है. दिनोंदिन बढ़ रहे गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रानिक दुकानों में सुबह से ही भीड़ लगने लगी है. इस दौरान नये कूलर व पुराने कूलर के पार्ट्स व खस की बिक्री बढ़ गयी है. साथ ही इस साल एसी की मांग बढ़ गयी है. तापमान में तेजी से हुई परेशानी- ज्ञात हो कि इस बार अप्रैल के बाद से ही तापमान तेजी से बढ़ी है, जिससे आमलोगों का कहना है कि इस बार भीषण गर्मी पड़ने का आसार है. ऐसे में पहले से ही लोग गर्मी से राहत पाने की व्यवस्था में लग गये हैं. साथ ही इन दिनों इलेक्ट्रानिक दुकानों में सुबह से लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है, जिससे इस साल पंखे की डिमांड कम है, लेकिन ऐसी व कूलर की भारी मांग चल रही है. लोगों का कहना है कि कोसी के इलाके में भी अन्य जिलों की तरह मौसम ज्यादा गर्म है, जिससे अब यहां की गर्मी से छुटकारा पाने के लिए मात्र एक एसी ही है, जो राहत दिला सकता है. ऐसे में एसी की मांग बढ़ गयी है. 35 डिग्री को पार कर गया पारा- जिले में इन दिनों अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया है. घर के अंदर और बाहर उमस भरी गर्मी से सभी परेशान हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए घरों में रखे पुराने कूलर तो चालू हो गए हैं, लेकिन इससे कुछ खास राहत नहीं मिल रही है, जिससे लोग एसी का सहारा ले रहे हैं. बाजार में मिल रही फाइनेंस की सुविधा- दुकानदार ने भी लोगों को राहत दिलाने के लिए फाइनेंस सुविधा शुरू कर दिया है, जिससे लोग आसानी से अपने हैसियत के अनुसार खरीद कर रहे हैं. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के चलन ने भी लोगों की इच्छा को पंख देने का काम किया है. फ्रिज की कीमत 14 हजार से शुरू- गर्मी के चलते एसी, फ्रिज और आइसक्रीम की बिक्री बढ़ गयी है. डिमांड बढ़ते ही कीमतों में भी उछाल आ गया है. गर्मी को देखते हुए इस बार कंपनियां शानदार बिक्री की उम्मीद कर रही हैं. अब मिडिल क्लास परिवार में भी लोग एसी खरीदने लगे हैं. कूलर भी डिमांड भी बढ़ गयी है. रेफ्रिजरेटर की भी खूब बिक्री हो रही है. सबसे अच्छी गर्मियों में से एक है. बताया कि इस साल पिछले 10-15 साल में सबसे अच्छी गर्मी हुई है, क्योंकि इस सेक्टर में पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि दर्ज होने की उम्मीद है. दुकानदार ने बताया कि पिछले साल एसी बाजार में 15 फीसदी की वृद्धि हुई थी, जबकि रेफ्रिजरेटर की बिक्री लगभग स्थिर है. कई आइसक्रीम जमाने वाली फ्रिज भी बिक्री बढ़ी है, जिस तरह की गर्मी बढ़ रही है, उसे देखते हुए रेफ्रिजरेटर या एसी घर की जरूरत बन गयी है. वहीं बाजार में एसी 30 हजार से स्टार्ट है. रेफ्रिजरेटर 14 हजार से शुरू है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें