रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर समिति को सतर्कता बरतने की है जरूरत
रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर समिति को सतर्कता बरतने की है जरूरत
प्रतिनिधि, बिहारीगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने बिहारीगंज रेलवे दुर्गा पूजा समिति के व्यवस्थापकों को पत्र भेजकर सतर्कता बरतने की जरूरत बतायी है. एसडीएम शेख जियाउल हसन ने कहा है कि दस से 12 अक्तूबर तक मुख्य पूजा होना है. इस दौरान रेलवे परिचालन समय में सावधानी एवं सतर्कता अत्यंत जरूरी है. खासकर रेलवे ट्रैक, रेलवे कॉलोनी, पूजा स्थलों व पंडालों में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करने को कहा है. प्रेषित पत्र में खुले रेलवे ट्रैक के दोनों ओर मजबूत बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया है. पूजा करने आए श्रद्धालुओं, मेला घूमने आए दर्शनार्थियों को रेलवे ट्रैक की ओर नहीं जाने के लिए लगातार माइक और लाउडस्पीकर से सचेत करते रहने को कहा है. दुर्गा पूजा व मेला के दौरान वाच टावर अवश्य लगाये जाने, सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह सीसीटीवी लगाए जाने की बात भी कही गयी है. बीडीओ भरत कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रेषित पत्र के आलोक में रेलवे स्टेशन दुर्गापूजा समिति को अवगत कराने के साथ सुरक्षा मानकों के पालन का हिदायत दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है