महाशिवरात्रि में आकर्षक दिखेगा मंदिर, युद्धस्तर पर हो रही तैयारी

महाशिवरात्रि में आकर्षक दिखेगा मंदिर, युद्धस्तर पर हो रही तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:27 PM

एसडीएम की निगरानी में हो रहा साफ-सफाई व रंग-रोगन सिंहेश्वर . बिहार के प्रसिद्ध महाशिवरात्रि मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी चल रही है. मंदिर के रंग-रोगन का कार्य में भी तेजी आयी है. वही एसडीएम सह सचिव सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति संतोष कुमार ने बाबा मंदिर पहुंचकर पिछले चार दिनों से चल रहे मंदिर के रंग-रोगन व साफ-सफाई के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने साफ- सफाई के लिए निर्देश देते हुए कहा गंदगी को अच्छी तरह साफ करें. उन्होंने इस बाबत बताया कि मंदिर के रंग-रोगन के साथ मंदिर और मंदिर परिसर को बाबा के बारात के लिए अच्छी तरह सजाया जायेगा. यहां झालर के साथ रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा इस दौरान श्रद्धालुओं के भीड़ पर भी प्रशासन की नजर रहेगी. इस बार बाबा का रथ को भी सजाया जायेगा. गांधी पार्क में फूल लगाने का दिया निर्देश एसडीएम सह सचिव ने गांधी पार्क को भी सजाने और विभिन्न तरह के फुल लगाने के साथ गांधी पार्क का झरना चालू करने का निर्देश दिया है. वहीं गांधी पार्क अच्छा लगे इसके लिए गांधी पार्क में अच्छा- अच्छा स्लोगन लिखाने का निर्देश दिया है. वही शिवगंगा की साफ- सफाई और पूर्व की तरह श्रद्धालुओं के ठहराव के स्थल पर शेड लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने 21 फरवरी तक रंग-रोगन का कार्य हर परिस्थिति में समाप्त कर लिया जायेगा. इसके बाद लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version