14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय मुख्यालय अस्थायी कर्मचारी संघ पुनर्गठित

विश्वविद्यालय मुख्यालय अस्थायी कर्मचारी संघ पुनर्गठित

प्रतिनिधि, मधेपुरा

विश्वविद्यालय अस्थायी कर्मचारी संघ की बैठक गुरुवार को गोशाला परिसर में हुई, जिसमें विश्वविद्यालय अस्थायी कर्मचारी संघ को पुनर्गठित किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से राजीव कुमार रंजन को अध्यक्ष, सिकंदर मुखिया व बौकू राम को उपाध्यक्ष, देवाशीष कुमार को सचिव, मनीषा कुमारी व मो शोएब अख्तर को संयुक्त सचिव तथा रबिन कुमार साह को कोषाध्यक्ष चुना गया. बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्य में रितेश कुमार, दीपक कुमार, केशव कुमार, अनिल कुमार, अमित कुमार व नीरज कुमार को शामिल किया गया है. वहीं सर्वसम्मति से नीरज कुमार को कार्यालय सचिव व दीपक कुमार को मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है. बैठक में लगभग 50 की संख्या में बीएनएमयू के अस्थायी कर्मचारियों ने भाग लिया. कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा गत दिनों दैनिक वेतन भोगी संबंधी पत्र को निरस्त करने पर नाराजगी जतायी व विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि हमलोग को लक्षित कर करियर को बर्बाद किया जा रहा है. सभी अस्थायी कर्मचारियों ने एकजुटता का नारा दिया व संघर्ष करने का निर्णय लिया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन मो फसीउद्दीन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें