प्रशासन द्वारा जनता से भी जागरूक रहने की अपील, पुलिस के तेवर हुए सख्त
मधेपुरा : कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है. जनता से भी जागरूक रहने की अपील की जा रही है. सुबह से ही पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ शहर के मेन चौक चौराहे समेत गलियों में गश्ती में लग गयी. कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार द्वारा तीन मई तक लॉक डाउन […]
मधेपुरा : कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है. जनता से भी जागरूक रहने की अपील की जा रही है. सुबह से ही पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ शहर के मेन चौक चौराहे समेत गलियों में गश्ती में लग गयी. कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार द्वारा तीन मई तक लॉक डाउन करने का निर्देश दिया गया है. वहीं इस वायरस से बचाव के लिए तथा संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सदर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिले में सरकार द्वारा दिये गये लॉक डाउन निर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद समेत सभी अधिकारी लोगों को लॉक डाउन के निर्देश का पालन कराने के लिए जुटे हैं.
जिला मुख्यालय में प्रवेश करने से पूर्व एवं बाहर जाने से पूर्व ही कमांडो द्वारा पूछताछ की जा रही है. साथ ही नगर परिषद द्वारा शहर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.- शहर के हर चौक-चौराहों पर वाहनों की सघन जांच 19 दिनों के लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने की घोषणा के साथ ही पुलिस प्रशासन सख्त हो गयी है. लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा के साथ ही पुलिस के तेवर और सख्त हो गये. पुलिस ने शहर के हर चौक चौराहों पर वाहनों की सघन जांच की. दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों पर आने-जाने वाले लोगों की सख्ती से निगरानी की गयी. पुलिस प्रशासन द्वारा मोटरसाइकिल चालक को रोककर, उसके आवागमन का कारण पूछा जा रहा है.
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. इसके साथ ही मोटरसाइकिल चालकों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक, पूर्णिया गोला चौक, पुरानी कचहरी बाजार, मुख्य बाजार, थाना चौक, मस्जिद चौक, कॉलेज चौक, बस स्टैंड, जयपाल पट्टी चौक सहित अन्य जगह पर मुस्तैद पुलिस आम लोगों पर नजर रख रही है. सड़कों पर पुलिस एवं कमांडो की गश्ती तेज कर दी गई है.- निर्देश को नहीं मानने वाले लोगों के साथ सख्ती बरत रही है पुलिस -भारत सरकार ने तीन मई तक लोगों को अपने-अपने घरों में ही रहने की सलाह दी है. इस बाबत जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गयी है. जिला प्रशासन के निर्देश को नहीं मानने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती बरत रही है एवं उसे ऐसा नहीं करने का हिदायत भी दे रही है. मोटरसाइकिल पर सवार एक से अधिक लोगों के सवारी को पुलिस गंभीरता से ले रही है. साथ ही चार पहिया वाहनों को भी सड़क पर रोका जा रहा है. इस दौरान शहर में भ्रमण कर जिला प्रशासन द्वारा मुस्तैद पुलिस बलों एवं अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. अधिकारियों द्वारा साफ निर्देश दिया गया है कि बिना उचित पास के कोई भी गाड़ी सड़क पर आवागमन नहीं करेगी.